मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

क्रिप्टो करंसी में 53 लाख रुपये ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश

आर्थिक अपराध शाखा ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर पैसा कमाने का लालच देकर 53 लाख की ठगी करने वाले एक संगठित ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसे आज...
Advertisement

आर्थिक अपराध शाखा ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर पैसा कमाने का लालच देकर 53 लाख की ठगी करने वाले एक संगठित ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। एएसपी दिव्यांशी सिंगला ने जानकारी देते दी कि टोहाना की गुंजन भुटानी ने 16 सितंबर 2024 को शिकायत दी थी कि कुछ व्यक्तियों ने उसके पति अतुल भूटानी को ऑनलाइन क्रिप्टो करेंसी में दोगुने रिटर्न का झांसा देकर 53 लाख रुपये का निवेश करवा लिया और बाद में पूरी राशि हड़प ली। जिस पर पुलिस ने कुलां के पवन कुमार, गांव नांगला के हरजिन्द्र सिंह व उसकी पत्नी गुरजीत कौर, इन्दाछुई के विक्रम व नवीन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस विक्रम सिंह पुत्र जिले सिंह, निवासी गांव इन्दाछुई, तहसील टोहाना, जिला फतेहाबाद को गुप्त सूचना और साइबर सेल की सहायता से गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार कि वह एक संगठित ठग गिरोह का हिस्सा है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, फर्जी निवेश वेबसाइट्स, और व्हाट्सएप/टेलीग्राम जैसे माध्यमों का इस्तेमाल कर आमजन को ठगता है।

Advertisement
Advertisement
Show comments