Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गोदामों से गेहूं चोर गिरोह का पर्दाफाश

गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार, 5 बड़ी वारदात का खुलासा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गोदामों से अनाज चोरी करने वाले गिरोह का सीआईए स्टाफ ने पर्दाफाश किया और मास्टरमाइंड सहित गिरोह के 4 सदस्यों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक, अनमोल निवासी बाजीगर बस्ती जाखल, हरमेश, गोरा राम निवासी आहलुपुर जिला मानसा पंजाब के रूप में हुई है। सीआईए स्टॉफ नरवाना के इंचार्ज उप निरीक्षक सुखदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 अगस्त को अंकित कुमार निवासी नरवाना ने शहर थाने में शिकायत दी कि उसने हिसार रोड पर टोल प्लाजा नरवाना के नजदीक अनाज का गोदाम बना रखा है । जिसमें रात के समय पिकअप सवार चोरों ने गेहूं के 60 बैग चोरी कर लिए। फरैन चौक पर मौजूद टीम को सूचना मिली कि अनाज के गोदामों में चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य पिकअप में सवार होकर टोहानाकी तरफ से नरवाना में दाखिल होने वाले हैं। सीआईए टीम ने रात को ही टोहाना रोड पर नाकाबंदी शुरू की और थोड़ी देर बाद टोहाना की तरफ से पिकअप आई। सीआईए टीम ने पिकअप और उसमें सवार सभी लोगों को काबू कर लिया। सीआईए टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने चोरी की 5 वारदात कबूल की। आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
×