खेतों से ट्यूबवेल की मोटरें, केबल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 काबू
एसपी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने खेतों से ट्यूबवेल की मोटरें व केबल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर बृहस्पतिवार को गिरोह के तीन आरोपियों को होली पार्क के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ में खेतों में चोरी की 5 वारदातों का खुलासा हुआ। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली की होली पार्क के नजदीक सड़क किनारे संदिग्ध किस्म के तीन युवक प्लास्टिक कट्टे में सामान डालकर बेचने की फिराक में घूम खड़े है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर तीनों युवकों को काबू किया।
पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान सोनीपत के महमदपुर गांव निवासी संजय व सुनील और करनाल के मोधीपुर गांव निवासी सचिन के रूप में बताई। प्लास्टिक कट्टे की तलाशी लेने पर मोटर के पार्ट व तांबे के तार मिले। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 29 अगस्त की रात को गांव जौंधन के खेतों में ट्यूबवेल की दो मोटर चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि गहनता से पूछताछ पर आरोपियों ने थाना इसराना क्षेत्र में ट्यूबवेल की मोटर व केबल चोरी की 4 अन्य वारदातों का अजाम देना स्वीकारा।
आरोपियों ने पुलिस को बताया उन तीनों ने जौंधन गांव के खेतों से चोरी की टयूबवेल की दोनों मोटर से तांबा निकालकर कुछ तांबा राह चलते अज्ञात कबाड़ी को बेचकर पैसे खर्च कर दिए। बचे तांबे व मोटर के अन्य पार्ट को लेकर तीनों बचने के लिए ग्राहक की फिराक में निकले थे। आरोपी संजय व सुनील सगे भाई है। तीनों आरोपियों ने शार्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए मिलकर एकाएक चोरी की 5 वारदातों को अंजाम दिया।