गणेश पूजन से घर में आती है समृद्धि : जड़ौला
पूर्व हैफेड डायरेक्टर एवं प्रसिद्ध समाजसेवी रामचंद्र जड़ौला ने कहा कि भगवान शिव पार्वती नंदन श्री गणेश देवी देवताओं में प्रथम आराध्य हैं और अपने भक्तों के समस्त संकटों को दूर करके उन्हें मुक्त देते हैं। गणों के स्वामी होने...
Advertisement
पूर्व हैफेड डायरेक्टर एवं प्रसिद्ध समाजसेवी रामचंद्र जड़ौला ने कहा कि भगवान शिव पार्वती नंदन श्री गणेश देवी देवताओं में प्रथम आराध्य हैं और अपने भक्तों के समस्त संकटों को दूर करके उन्हें मुक्त देते हैं। गणों के स्वामी होने के कारण इन्हें गणपति कहा जाता है। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर एक मुलाकात में बातचीत करते हुए 27 अगस्त से 5 सितंबर तक चलने वाले गणेश महोत्सव की सभी को बधाई देते हुए रामचंद्र जड़ौला ने कहा कि भगवान गणेश को सौभाग्य, समृद्धि और ज्ञान का देवता माना जाता है। गणेश पूजन से घर में सुख समृद्धि आती है। मान्यता है ये भी है कि गणेश उत्सव के 10 दिनों तक भगवान गणेश पृथ्वी पर ही रहते हैं और अपने भक्तों के कष्टों को दूर करते हैं।
Advertisement
Advertisement
×