सरस्वती में मूर्ति विसर्जन के साथ गणेश महोत्सव संपन्न
श्री गणेश सेवा समिति गुढ़ा के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय गणेश महोत्सव धूमधाम और श्रद्धा के साथ गणेश जी की मूर्ति को सरस्वती में विसर्जन के साथ हो गया। दस दिनों तक चले गणेश महोत्सव में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने भाग लिया। सरस्वती में विसर्जन से पूर्व गुढ़ा एवं गुढ़ी में गणपति बप्पा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। पूरे गांव में गणेश जी की भक्ति, पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच वातावरण श्रद्धा से सराबोर रहा। महोत्सव के अंतिम दिन पंडित शीश पाल शर्मा द्वारा पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चारण के बीच गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन सरस्वती नदी में विधिपूर्वक और श्रद्धा के साथ विसर्जन करवाया गया। गणेश जी की मूर्ति के विसर्जन से पूर्व ग्रामीणों ने पारंपरिक विधि से पूजा-अर्चना कर गणपति बप्पा से सुख-समृद्धि और शांति की प्रार्थना की। इस कार्यक्रम को लेकर आज गांव में सामूहिक भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर श्री गणेश सेवा समिति गुढ़ा के सदस्यों अनिकेत सैनी, दीपक कुमार, राजेश कुमार, जसवीर सिंह, संदीप कुमार, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार, राजीव कुमार, बलविंदर कुमार, प्रतीक सैनी, पूर्व सरपंच रवि सैनी, रजत सैनी, एडवोकेट शुभम सैनी, रोहित सैनी, रणधीर सिंह, उदयभान के अलावा अनेक महिलाएं, बच्चे एवं ग्रामीण भी उपस्थित रहे।