मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रेयॉन कॉन्वेंट स्कूल में मनाया गणेश महोत्सव

शहर की पुरानी तहसील रोड पर स्थित रेयॉन कॉन्वेंट स्कूल में गणेश चतुर्थी पर्व आयोजित किया गया। एक विशेष कार्यक्रम में छात्रों ने भक्तिभाव से भरपूर प्रस्तुतियां दीं। दूसरी कक्षा और यूकेजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान श्री गणेश के...
टोहाना के रेयॉन कॉन्वेंट स्कूल में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिता में गणपति जी की इको फ्रैंडली मूर्ति बनाते बच्चे। -निस
Advertisement
शहर की पुरानी तहसील रोड पर स्थित रेयॉन कॉन्वेंट स्कूल में गणेश चतुर्थी पर्व आयोजित किया गया। एक विशेष कार्यक्रम में छात्रों ने भक्तिभाव से भरपूर प्रस्तुतियां दीं। दूसरी कक्षा और यूकेजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान श्री गणेश के गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी जिसने सभी दर्शकों का मनमोह लिया। वहीं कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों के लिए क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए अत्यंत सुंदर और आकर्षक गणेश जी की मूर्तियां बनायीं। बच्चों के उत्साह और कला को देखकर शिक्षकों और अभिभावकों ने खूब सराहना की। स्कूल प्रबंधक प्रदीप मड़िया ने बच्चों को गणेश चतुर्थी के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और बुद्धि के देवता माना जाता है। यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि बच्चों के लिए कला, संस्कार और एकता का भी संदेश लेकर आता है।
Advertisement
Show comments