अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में गांधी सदन बना विजेता
आरडीएम सरस्वती पब्लिक स्कूल में अंतर्सदनीय प्रतियोगिताओं की शृंखला में आज विद्यालय में अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में चारों सदनों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने आत्मविश्वास के साथ बेहतरीन वक्तृत्व कला का परिचय दिया। गांधी सदन ने सामाजिक समस्याएं और सामाजिक व्यवहार विषय पर नेहरू सदन ने अच्छी आदतें, नेताजी सदन की टीम ने युवा पीढ़ी में बढ़ता क्रोध तथा टैगोर सदन की टीम ने सकारात्मकता विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल में मौजूद अंग्रेजी अध्यापक पूनम गिल, मनु और आरती जैन ने विद्यार्थियों की प्रतिभा, उच्चारण शैली, विषय वस्तु, आत्मविश्वास, शारीरिक हाव भाव के आधार पर सामूहिक परिणाम घोषित किया। घोषित परिणाम के अनुसार गांधी सदन ने प्रथम, टैगोर सदन ने द्वितीय और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच नेता और नेहरू सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधक डॉ. केसी शर्मा तथा स्कूल प्रधानाचार्या डॉ. शालू एस. कटारिया ने सभी विजेता सदन की टीमों और सदन के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई दी। विजेता टीमों को आगामी सप्ताह में सम्मानित किया जाएगा प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय सभागार में वरिष्ठ वर्ग के सभी विद्यार्थी व अध्यापक मौजूद रहे। डॉ. केसी शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में ज्ञान वृद्धि का माध्यम बनती है। इसके साथ ही इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और टीम भावना भी विकसित होती है। इसलिए सभी को प्रत्येक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।