जीटी रोड की सर्विस रोड पर पिछले पांच साल से खड़े गंदे, बरसाती पानी की शिकायत का केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संज्ञान लिया, जिससे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) में हड़कंप मच गया है। एनएचएआई सोनीपत के परियोजना निदेशक ने ठेकेदार कंपनियों के इंजीनियर को शिकायत की प्रति भेज कर तत्काल सख्त कार्रवाई करने तथा की गई कारवाई की रिपोर्ट जल्द भेजने के निर्देश दिये हैं। यह कार्रवाई आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर द्वारा 18 जुलाई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेजी शिकायत पर हुई है। आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर ने अपनी शिकायत में बताया कि एनएचएआई ने दिल्ली से पानीपत साइड पर समालखा में जीटी रोड की सर्विस रोड पर बरसाती व गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं कर रखी है। जीटी रोड की दिल्ली से पानीपत साइड पर गीता आश्रम के सामने व इंडस्ट्रियल एरिया भापरा में अग्रवाल भाजी शॉप के आगे सर्विस रोड पर पिछले पांच वर्षों से समस्या बनी हुई है। जीटी रोड फ्लाईओवर के नीचे व सर्विस रोड के गंदा व बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण सर्विस रोड जोहड़ का रूप धारण कर चुकी है। यहां कोई नाला नहीं है, न ही कोई निकासी है। निकासी का कोई स्थाई इंतज़ाम करने की बजाए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने सर्विस रोड पर बड़े बड़े पत्थर रख कर सर्विस रोड को ही ब्लॉक कर रखी है। हल ये किया कि फ्लाईओवर की ग्रिल उखाड़ कर अवैध कट बनाकर लोगों के आने-जाने का रास्ता बना दिया। मजबूरन शहर की सबसे बड़ी कालोनी श्री तारा एन्क्लेव कालोनी वासियों व अन्य लोगों को अपनी जान जोखिम में डाल कर तेज गति से चल रहे वाहनों के बीच फ्लाईओवर से आना-जाना पड़ता है। पीपी कपूर ने आरोप लगाया कि एनएचएआई के अधिकारी सर्विस रोड से गंदे पानी व बरसाती पानी की निकासी का स्थाई इंतज़ाम नहीं कर रहे,वर्षों से सिर्फ लीपापोती कर रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×