ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Martyred Sailor Manoj Kumar : मुंडाहेड़ा में सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि

झज्जर, 7 जनवरी (हप्र) : गुजरात के पोरबंदर तट के पास हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद (Martyred Sailor Manoj Kumar) हुए प्रधान नाविक मनोज कुमार की उनके पैतृक गांव मुंडाहेड़ा में मंगलवार को सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। तटरक्षक...
झज्जर जिले के गांव मुंडाहेड़ा में मंगलवार को दिवंगत नाविक मनोज कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते एसडीएम रविंद्र यादव। -हप्र
Advertisement

झज्जर, 7 जनवरी (हप्र) : गुजरात के पोरबंदर तट के पास हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद (Martyred Sailor Manoj Kumar) हुए प्रधान नाविक मनोज कुमार की उनके पैतृक गांव मुंडाहेड़ा में मंगलवार को सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। तटरक्षक बल और हरियाणा पुलिस के जवानों ने शस्त्र झुकाकर शहीद को अंतिम सलामी दी।

जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना व जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम रविंद्र यादव ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित भावभीनी श्रद्धांजलि दी। तटरक्षक बल की टीम दिवंगत मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को जैसे ही मुंडाहेड़ा गांव लेकर पंहुची तो हर कोई अपने लाडले सपूत के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ पड़ा।

Advertisement

Martyred Sailor Manoj Kumar : एएलएच हादसे में हुए थे शहीद

गौरतलब है कि गांव मुंडाहेड़ा निवासी मनोज कुमार भारतीय तटरक्षक बल में प्रधान नाविक के पद पर कार्यरत थे और गत 5 जनवरी को गुजरात स्थित पोरबंदर में तटरक्षक बल के एयर एंक्लेव में नियमित उड़ान के दौरान रनवे पर ( एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर) एएलएच दुर्घटनाग्रस्त हो गया,जिसमें दो पायलट व नाविक मनोज कुमार हादसे में शहीद हो गए थे।

नम आंखों से दी विदाई

मंगलवार को नाविक मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को काफिले के साथ मुंडाहेड़ा गांव लाया गया, तो माहौल गमगीन हो गया और हर किसी की आंखें नम हो गई । जब तक सूरज चांद रहेगा मनोज कुमार तेरा नाम रहेगा,भारत माता की जय जैसे गगनभेदी नारों के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने नम आंखों से अपने साहसी व होनहार बेटे को अश्रुपूर्ण विदाई दी।

जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने कहा कि मनोज कुमार एक साहसी नाविक थे और अपना दायित्व निभाते हुए अपनी शहादत दी। ऐसे वीर शहीदों का नाम कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने दिवंगत मनोज के परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। जांबाज मनोज कुमार अपने पीछे पिता रणबीर सिंह, माता,पत्नी, बेटा व बेटी व समस्त परिवार को छोड़ गए हैं।

Martyred Sailor Manoj Kumar -अंतिम यात्रा में शामिल हुए ये लोग

मनोज कुमार की अंतिम यात्रा में ब्लॉक समिति के चेयरमैन हुकुम सिंह, जिला पार्षद संजय मुंडाहेड़ा, समाजसेवी नसीब सिंह,यादव महासभा के अध्यक्ष रामअवतार पाटोदा,पूर्व अध्यक्ष विजय दरोगा, एचपीएस दिनेश कुमार, बीडीपीओ साल्हावास राहुल मेहरा, नायब तहसीलदार साल्हावास अरविंद कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों,पूर्व सैनिकों और क्षेत्रवासियों ने भाग लेकर अंतिम विदाई दी।

गांव शेरिया में हुई एएसआई सुरेंद्र सिंह की अंत्येष्टि

उधर, गांव शेरिया में मंगलवार को सीआईएसएफ में एएसआई दिवंगत सुरेंद्र सिंह अहलावत (40) की सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। सुरेंद्र सिंह वर्तमान में सीआईएसएफ की सातवीं बटालियन में जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र में तैनात थे। सीआईएसएफ व हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने शस्त्र झुकाकर जांबाज सुरेंद्र सिंह को अंतिम सलामी दी। दिवंगत सुरेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा में बेरी के विधायक डॉ. रघुवीर सिंह कादयान, प्रशासन की तरफ से एसईपीओ सत्यवान अहलावत, जीत सिंह अहलावत, सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार, पूर्व सरपंच महेश कुमार सहित गणमान्य व्यक्तियों व ग्रामीणों ने भाग लेकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी।

 

Advertisement
Tags :
Martyred Sailor Manoj Kumarगुजरात के पोरबंदरनाविक मनोज कुमारमनोज कुमार