एकादशी से लेकर अमावस तक लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे चेत्र चौदस मेले में : किरमच
पिहोवा, 25 मार्च (निस)
सरस्वती हैरीटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि पिहोवा में 27 से 29 मार्च तक लगने वाले चैत्र चौदस मेले के लिए श्रद्धालुओं का आगमन प्रारंभ हो चुका है। श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि मेले में श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं मुकम्मल कर दी गई हैं। धुम्मन सिंह किरमच मंगलवार को सरस्वती तीर्थ पर सभी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ नगरपालिका चेयरमैन आशीष चक्रपाणि भी मौजूद रहे। उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि हर वर्ष चेत्र चौदस मेले में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंच कर पूजा-अर्चना करवाते हैं।
यह मेला विश्व स्तर का मेला होता है तथा एकादशी से लेकर अमावस तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु मेले में पंहुचते हैं। बाहर से आने वाले श्रद्घालुओं के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने सरस्वती तीर्थ पर आए हुए श्रद्धालुओं से भी बातचीत की तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मेले में 60 से अधिक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा भंडारे लगाए जाएंगे।