राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर लगा निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर
महानिदेशक आयुष विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार तथा जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. प्रतिभा भाटिया की अध्यक्षता में गत दिवस 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेदा फॉर पीपल एंड प्लेनेट विषय पर आयुष विभाग द्वारा गौरीशंकर मंदिर जगाधरी के प्रांगण...
महानिदेशक आयुष विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार तथा जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. प्रतिभा भाटिया की अध्यक्षता में गत दिवस 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेदा फॉर पीपल एंड प्लेनेट विषय पर आयुष विभाग द्वारा गौरीशंकर मंदिर जगाधरी के प्रांगण में एकदिवसीय नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर, प्रदर्शनी, संगोष्ठी एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य अमर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रधान आयुर्वेदिक निर्माण संघ डॉ. प्रवीन छाबड़ा, प्रबंधक आईडीबीआई बैंक यमुनानगर, डॉ. विवेक चड्ढा और विशाल जैन, बलजीत गम्भीर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा भगवान धनवन्तरी का दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य अमर सिंह ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर सभी को बधाई दी और हरियाणा वीर शहीदी दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का मंच संचालन आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार एवं डॉ. मधु शर्मा द्वारा किया गया तथा आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेहा गुप्ता द्वारा महिला एवं बाल स्वास्थ्य देखरेख पर व्याख्यान किया गया।
ओपीडी में चिकित्सा अधिकारी डॉ. बहादुर सिंह, डॉ. अशवनी, डॉ. पूनम शर्मा, डॉ. निधि पपनेजा, डॉ. सचिन बक्शी, डॉ. जावेद अक्खतर, डॉ. अरुंधति तथा फार्मास्टि रामकुमार, रमाशंकर, उज्ज्वल, निशु देवी व
अन्य कार्यरत सभी चिकित्सा अधिकारियों/फार्मासिस्टों के द्वारा लगभग 537 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर नि:शुल्क औषधियों वितरित की गईं। इस मौके पर डॉ. ट्रिटा टिक्कू, डॉ. अनुपमा शर्मा, डॉ. प्रगति, डॉ. यतिका कटारिया, डॉ. विशाल सैनी, डॉ. साहिल, डॉ. दिव्या राजपूत, डॉ. सुरुचि बलूनी, मुकेश कुमार, राकेश कुमार आयुष योग सहायक दीपक बड़ौला, सुनीता, अयोध्या, सोनिया, हरप्रीत आदि उपस्थित रहे।