free medical camp : कालका में 220 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ
Free medical camp will be organized every Sunday: Shaktirani Sharma
Advertisement
पिंजौर, 23 फरवरी (निस): सिद्ध पीठ श्री दुर्गा माता मंदिर गणेशपुर भोरिया पिंजौर में पंडित केदारनाथ हॉस्पिटल व चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क मेडिकल एवं रक्त जांच कैंप (free medical camp ) का आयोजन किया गया। जिसमें कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा मौजूद थी। कैंप में पहुंचे मरीजों को जोड़ों, हड्डियों, आंखों, जर्नल मेडिकल जांच के साथ ही निशुल्क दवाइयां दी गई। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कालका पिंजौर की डॉक्टरों की टीम ने जर्नल 74, जोड़ों, हड़ियों के 25, आंखों के 62, रक्त जांच के 59 सहित कुल 220 से अधिक मरीजों की जांच की। विधायक शक्ति रानी शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा कालका विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में हर रविवार को निशुल्क मेडिकल एवं रक्त जांच कैंप आयोजित किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement
×