सीईटी के अभ्यर्थियों के लिए जाट धर्मशाला में रात्रि ठहराव व खानपान का निशुल्क बंदोबस्त
अंतर्राष्ट्रीय जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाली सीईटी के लिए आने वाले अभ्यार्थियों के रात्रि ठहराव व खान-पान का निशुल्क प्रबंध करेगी। जितने भी अभ्यार्थी धर्मशाला में पहुंचेंगे उन्हें निशुल्क सभी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। ये निर्णय बुधवार को जाट धर्मशाला की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्था के प्रधान कृष्ण श्योकंद कर रहे थे। मीडिया कोऑर्डिनेटर गुरदीप तंवर ने बताया कि 26 व 27 जुलाई को सीईटी की परीक्षाओं में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए दोनों दिन निशुल्क भोजन और ठहराने का प्रबंध रहेगा। धर्मशाला के प्रधान डॉ. कृष्ण श्योकंद ने हरियाणा भर की सभी जाट संस्थाओं से अनुरोध किया कि वे भी अपने-अपने स्तर पर शहर में आने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए रहने में खाने-पीने का बंदोबस्त करें, ताकि हम सामाजिक समरसता का एक उदाहरण पेश कर सकें। मौके पर संस्था के प्रधान कृष्ण श्योकंद, बनी सिंह ढुल, होशियार बारवा, हरकेश साहरण, नरेंदर नैन पूर्व प्रधान, कर्मबीर सरपंच घराडसी, पूर्व सरपंच टेकचंद बारना, पूर्व प्रधान सुरेंदर अम्बरसर, राजेंद्र हथीरा, जसवंत कोलेखा व कुलदीप मौजूद रहे।