चचेरा भाई बताकर की दो लाख की ठगी, केस दर्ज
कैथल, 12 जून (हप्र)
ब्राह्मणीवाला गांव के एक युवक को विदेश से उसका चचेरा भाई बताकर अज्ञात व्यक्ति ने एक लाख 98 हजार रुपये की ठगी कर ली। साइबर थाने में दी गई शिकायत में हेल्थ डिपार्टमेंट में लैब टेक्नीशियन संदीप ने बताया कि उसके चाचा का लड़का प्रिंस कनाडा गया हुआ है। उसके भाई श्रीनिवास की प्रिंस से फेसबुक मैसेंजर पर चैट हुई जिसमें किसी ने उसके चाचा का लड़का प्रिंस बनकर कनाडा से रुपए भेजने के लिए कहा और खाता नंबर मांगा। उसके भाई ने उसका खाता नंबर दे दिया। थोड़ी देर में खाते में 9 लाख 45 हजार रुपए खाते में जमा होने की उसके पास रसीद आई। फिर उसके पास विदेशी नंबर से कॉल आई कि वे कनाडा बैंक से बोल रहे हैं आपके खाते रुपए जमा हुए हैं। संदीप ने कहा कि कुछ समय बाद उसके भाई के पास मैसेज आया कि मेरा झगड़ा हो गया है और लड़ाई में ऑफिस के शीशे टूट गए। उसे पुलिस में पकड़वाने की कह रहे हैं। उनका दो लाख रुपये में समझौता हो गया है आप दो लाख रुपये अमृतसर में एजेंट को दे देना और एजेंट का नंबर भी भेज दिया। उन्होंने एजेंट के पास 99 हजार रुपये भेज दिए। उसके बाद फिर से उतने की रुपये उन्होंने दिए गए खाते में भेज दिए। जब आरोपी और रुपए मांगने लगे तो उनको शक हुआ। उसने बैंक में जाकर रसीद चेक करवाई तो वह फर्जी पाई गई। शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसा करके अज्ञात आरोपी ने उसके साथ एक लाख 98 हजार रुपये की ठगी की है। साइबर थाना के जांच अधिकारी सुभ्रांशु ने बताया कि पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।