बिहार में बिखरा विपक्ष बना एनडीए की जीत का कारण : बेदी
बिहार में एनडीए गठबंधन की शानदार जीत पर समाज कल्याण मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि वहां महागठबंधन बिखरा हुआ था, राहुल गांधी एक बार जाकर वापस आ गए, दोबारा गायब हो गए। यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए...
बिहार में एनडीए गठबंधन की शानदार जीत पर समाज कल्याण मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि वहां महागठबंधन बिखरा हुआ था, राहुल गांधी एक बार जाकर वापस आ गए, दोबारा गायब हो गए। यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री बेदी ने कहा कि बिहार में एनडीए ने पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा। वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी मंत्री, सभी भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, भाजपा अध्यक्ष वहां डेरा डाले रहे और मतदाताओं से मिले। उन्होंने कहा कि गठबंधन में कोई तालमेल नहीं था। बिखरा विपक्ष ही एनडीए की शानदार जीत का कारण बना है।
बेदी ने कहा कि हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा ने घमंड के साथ चुनाव लड़ा, इसके चलते चुनाव के दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ गए। शैलजा, किरण चौधरी, कैप्टन अजय यादव के साथ जो व्यवहार था, सबने देखा। इसी वजह से हरियाणा में कांग्रेस की जबरदस्त हार हुई। अब केंद्रीय नेतृत्व में भूपेंद्र हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाकर उन्हें शाबाशी दी है, यह समझ से परे हैं।

