ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नौकरी के नाम पर 52 लाख ठगी का चौथा आरोपी काबू

पानीपत, 2 अप्रैल (हप्र) थाना माॅडल टाउन पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 52 लाख रुपये की ठगी के मामले में बृहस्पतिवार को चौथे आरोपी को जांच में शामिल करके गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दिनेश...
Advertisement

पानीपत, 2 अप्रैल (हप्र)

थाना माॅडल टाउन पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 52 लाख रुपये की ठगी के मामले में बृहस्पतिवार को चौथे आरोपी को जांच में शामिल करके गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

आरोपी की पहचान दिनेश निवासी प्रेम नगर दिल्ली व हाल हवेलिया मामन इटावा यूपी के रूप में हुई। थाना प्रभारी एसआई जगमिंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुकी अपनी पत्नी पूजा व साथी आरोपी भिवानी निवासी दंपती सचिन व नीतू के साथ मिलकर ठगी की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। आरोपी दिनेश से ठगी की राशि में से 7 हजार रुपये बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस बेल पर छोड़ा गया। मामले में पहले गिरफ्तार हो चुकी आरोपी पूजा के कब्जे से 1 लाख 25 हजार व आरोपी दंपती सचिन व नीतू के कब्जे से 20 हजार रूपये व वारदात में प्रयोग बाइक बरामद कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। चरखी दादरी के गांव डालावास निवासी नसीब ने वर्ष 2022 में प्रदेश के गृहमंत्री को शिकायत दी थी कि उसके जीजा अनिल पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर पानीपत में तैनात थे। उनका वर्ष 2021 में एक सडक़ दुर्घटना में देहांत हो चुका है और अनिल के दो छोटे बच्चे है। अनिल ने पानीपत में तैनाती के दौरान उससे व अन्य रिश्तेदारों के जानकारों के दिल्ली पुलिस, हरियाणा रोडवेज व अन्य कई सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने के नाम के सचिन, उसकी पत्नी नीतू और दिनेश व उसकी पत्नी पूजा को 52 लाख रुपये दिए थे। पैसे लेने के बाद आरोपी सरकारी नौकरी लगवाने का आश्वासन देते रहे। नौकरी ना मिलने पर अनिल की मौत के बाद जिसके भी पैसे थे, वे सभी उसकी बहन अनिल की पत्नी से पैसे मांगने लगे। चारों आरोपियों से जीजा अनिल के दिए हुए पैसे वापिस मांगे तो आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया।

Advertisement