दुकानदार के बेटे पर जानलेवा हमले का चौथा आरोपी गिरफ्तार
पानीपत के गांव निंबरी में किरयाना दुकानदार के बेट पर पिस्तौल से गोली चला जानलेवा हमला करने मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी को मंगलवार शाम को सीआईए 3 ने गांव निंबरी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान विकास उर्फ विक्का निवासी निंबरी के रूप में हुई है। सीआईए 3 प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने 3 साथी आरोपियों धनसौली निवासी संदीप, कुराड़ निवासी मंजीत व सनौली खुर्द निवासी अनुरोध के साथ मिलकर जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकारा है। पुलिस ने आरोपी विकास उर्फ विक्का के कब्जे से वारदात में प्रयोग एक देसी पिस्तौल बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आरोपी विकास उर्फ विक्का का पहले भी आपराधिक रिकाॅर्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ हत्या व प्रिजनर एक्ट के तहत 3 मामले दर्ज है। आरोपी 2 साल पहले जेल से बेल पर बाहर आया था।