चार युवकों को अमेरिका भेजने के नाम पर 1.20 करोड़ ठगे, केस
कैथल, 22 जून (हप्र)
पूंडरी क्षेत्र में 4 युवकों को अमेरिका भेजने के नाम पर 1.20 करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवकों से रुपये लेकर उन्हें अमेरिका भेजने की बजाय दुबई और अफ्रिका जैसे देशों में भेज दिया। पूंडरी थाना में दी शिकायत में भाणा के सलिंद्र ने बताया कि 2022 में दिल्ली में उसकी मुलाकात वहां के निवासी पंकज से हुई। उसने बताया कि वह विदेश भेजने का काम करता है। उसने स्वयं, उसके मामा के लड़के साहिल, सुशील कुमार व विनोद निवासी गांव मटौर को विदेश भेजने के बारे में बातचीत की। आरोपी ने उनको 42 लाख रुपये में अमेरिका डंकी रूट से भेजने की बात कही। अप्रैल 2022 में आरोपी उन युवकों के दस्तावेज ले गया और उनसे रुपए ले लिए। आरोपी ने पहले दुबई भेज दिया और जल्द आगे भेजने की बात कहकर दुबई में करीब 2 माह तक रखा। वहां सारा खर्चा उन्होंने स्वंय किया। उसके बाद आरोपी ने उनको दुबई से आगे नहीं भेजा। जिसके कारण 2 माह बाद भारत लौटना पड़ा। यहां आने के बाद दोबारा आरोपी ने कहा कि 8 लाख रुपये और देने होंगे। वह सभी को अमेरिका भेज देगा। फिर जुलाई 2022 में आरोपी ने उन्हें रुपए लेकर अफ्रीका भेज दिया। काफी इंतजार के बाद उनको फिर भारत आना पड़ा। यहां आकर जब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। पूंडरी थाना एसएचओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।