दयानंद स्कूल में चार वर्षीय छात्रा हिमांशी ने तिरंगा फहराया
मॉडल टाउन स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल में आजादी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। चार वर्षीय छात्रा हिमांशी ने तिरंगा फहराया। विद्यार्थियों ने रंगारंग व देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर स्कूल के एमडी व प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें स्वतंत्रता संग्राम के उन वीर सपूतों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। जिन्होंने देश को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। सैनिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजली में भी स्वतंत्रता दिवस पर प्रबंधक संदीप भनवाला ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
वहीं, इस अवसर पर विद्यार्थियों ने तिरंगा यात्रा भी निकाली। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को विद्यार्थियों ने सैल्यूट किया।