मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाढ़ड़ा के चार गांवों को खेल स्टेडियम की सौगात, मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं : पातुवास

भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि प्रदेश की नायब सरकार द्वारा क्षेत्र के युवाओं के लिए बड़ी सौगात दी हैं। गांव चांदवास, मकडाना, झोझू कलां और पिचौपा कलां में खेल स्टेडियमों के पुनर्निर्माण और विकास के लिए...
चरखी दादरी के गांव पातुवास में मंगलवार को जन समस्याएं सुनते बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास।-हप्र
Advertisement

भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि प्रदेश की नायब सरकार द्वारा क्षेत्र के युवाओं के लिए बड़ी सौगात दी हैं। गांव चांदवास, मकडाना, झोझू कलां और पिचौपा कलां में खेल स्टेडियमों के पुनर्निर्माण और विकास के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। गांव पिचौपा कलां में भी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक भव्य खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।

विधायक उमेद पातुवास ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय गांव पातुवास में जन समस्याएं सुनी और निदान बारे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। विधायक ने इस दौरान पहुंचे किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी प्रभावित फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए वह कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में खरीफ फसलों में हुए नुकसान को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी को मांग पत्र भेजा गया है। जिस पर संज्ञान लेते हुए सरकार द्वारा बाढड़ा के सभी गांवों में फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजा दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
उमेद पातुवासखेल स्टेडियम की सौगातगांव पातुवासचरखी-दादरीबाढड़ा विधायक
Show comments