चोरी, लूट व स्नैचिंग गिरोह के सरगना सहित चार गिरफ्तार, 7 वारदातों का खुलासा
एसपी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस ने चोरी, लूट व स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के सरगना सहित चार आरोपियों को काबू किया है।
गिरोह के आरोपी 8 माह से वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे। चारों आरोपी पहली बार पुलिस पकड़ में आए हैं। पूछताछ में आरोपियों से पानीपत की 7 वारदातों का खुलासा हुआ है।
सीआईए वन प्रभारी एसआई संदीप ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार शाम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के चार युवक दो बाइकों पर सवार होकर अजीजुल्लापुर गंदा नाला के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने दबिश देकर चारो युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान करनाल के गढ़ी मुंडो गांव निवासी मोहीन, गुलशेर, इनाम व यूपी के शामली जिला के गांव नंगला राई निवासी शाहिद के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर चारों आरोपियों ने मिलकर 4 अगस्त की रात गढ सरनाई गांव में एक घर से मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। एसआई संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की उक्त वारदात के अलावा पानीपत के थाना शहर व थाना चांदनी बाग क्षेत्र में लूट व स्नैचिंग की 6 अन्य वारदातों को अंजाम देना स्वीकारा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह का मास्टरमाइंड आरोपी मोहीन है। चारों आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए दो अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर गांव से पानीपत आते थे और सुनसान जगह पर पैदल व कार सवार युवकों को निशाना बनाते थे।
पुलिस ने चारों आरोपियों के कब्जे से बचे 10 हजार रुपये, वारदात में प्रयुक्त दो बाइक व विभिन्न स्थानों से चोरी किए 13 मोबाइल फोन बरामद कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत मेें जेल भेज दिया गया।