मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवक की पीटकर हत्या करने के चार आरोपी गिरफ्तार

पानीपत के गांव रैरकलां के खेतों में बंधक बनाकर मोहित (21) की पीट-पीटकर हत्या करने के चार आरोपियों को थाना सदर पुलिस ने शनिवार शाम को रिफाइनरी लोहा पुल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान हरी नगर हाल...
Advertisement

पानीपत के गांव रैरकलां के खेतों में बंधक बनाकर मोहित (21) की पीट-पीटकर हत्या करने के चार आरोपियों को थाना सदर पुलिस ने शनिवार शाम को रिफाइनरी लोहा पुल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान हरी नगर हाल कच्चा कैंप दीवान नगर निवासी सुरेश, बत्तरा कालोनी निवासी सौरभ उर्फ धोला, शक्तिनगर निवासी जतिन उर्फ चीता व ईदगाह कॉलोनी निवासी राहुल उर्फ काला के रूप में हुई है। पूछताछ में चारों आरोपियों ने फरार अपने अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि थाना सदर में पसीना कला गांव निवासी अजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बहन रवीना व बुआ राजरानी गांव रैरकला में शादीशुदा है। 8 सितंबर को उसका बेटा मोहित (21) गांव निवासी आशीष को अपने साथ लेकर बहन व बुआ से मिलने के लिए रैरकला गांव गया था। 10 सितंबर को बेटे मोहित ने उसको बताया कि उसे दस्त लग गए थे। वह रात करीब 9 बजे बूआ व बहन को दस्त की बात बताकर आशीष के साथ बाहर घूमने गया था। तभी एक कार व कई बाइकों पर 20-25 युवक आए, उनके हाथों में बर्फ तोडऩे वाले सूए व लाठी, डंडे थे।

Advertisement
Advertisement
Show comments