Cabinet Minister Moolchand Sharma : भाजपा सरकार बल्लभगढ़ के विकास को लगाएगी चार चांद
Foundation stone of park laid in pocket-2 sector-3 frd
बल्लभगढ़, 12 जनवरी (निस) : हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक पं.मूलचंद शर्मा (Cabinet Minister Moolchand Sharma) ने कहा कि पूरी उमंग और उत्साह के साथ बल्लभगढ़ के विकास को केंद्र और प्रदेश की सरकार के साथ मिलकर पूरा कराएंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भविष्य के नगर निगम के चुनावों में भी भाजपा की जीत होगी। ये शब्द पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने 36 गज पॉकेट 2 सेक्टर 3 के हरितिमा पब्लिक स्कूल के सामने पार्क के निर्माण कार्य के शिलान्यास के अवसर पर कहे।
Cabinet Minister Moolchand Sharma-इलाके का विकास मुख्य मकसद
पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ का चहुंमुखी विकास करना ही उनका उद्देश्य रहा है और बड़ी-बड़ी योजनाएं बल्लभगढ़ विधानसभा में मंजूर कराकर कार्य को गति देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ सेक्टर 3 में लगभग सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण किया गया जा चुका है, तो कुछ नए पार्क भी बनवाए गए हैं जिसमें से यह पार्क भी एक पार्क है।
तिगांव की ओर जाने वाली सड़क का होगा शिलान्यास
उन्होंने कहा कि सेक्टर 3 के नाले को पक्का बनवाया जा रहा है कार्य चला हुआ है। गुरुग्राम केनाल की तरफ से खाटू श्याम मंदिर होते हुए तिगांव रोड की ओर जाने वाली सड़क का भी जल्द चौड़ीकरण करवाया जाएगा ताकि लोगों को बिना किसी परेशानी के यहां से आने जाने में सहूलियत मिले सके। उन्होंने सेक्टर तीन के निवासियों का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने तीसरी बार बल्लभगढ़ से विधायक बनाकर जो विश्वास जताया है वह उसे पूरा करेंगे।
Cabinet Minister Moolchand Sharma : सेक्टर 3 की मार्केट बनेगी सुंदर
विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने कहा कि सेक्टर 3 के चारों तरफ सुंदर और चौड़े रोड बनवाए गए हैं सेक्टर 3 की मार्केट को भी सुंदर बनवाया गया है। सेक्टर 3 पहुंचने पर सेक्टर वासियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर स्थान निवासियों के हाथों नारियल तुड़वाकर पार्क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।
इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, सेक्टर 3 से प्रधान ज्ञानपाल खटाना, पीएल शर्मा, नवीन चेची, जितेंद्र शर्मा, कर्मवीर सिंह प्रधान, स्वराज भाटी, सुरेंद्र दुबे, सुष्मिता भौमिक, पवन गोयल, संजीव शर्मा, शिवानी दीक्षित, प्रमोद बैंसला सहित सेक्टर 3 के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेंगे राजा नाहर सिंह : मूलचंद शर्मा