गांव देहरा में जैन स्थानक का शिलान्यास
समालखा के गांव देहरा में रविवार कों शास्त्री उपेंद्र मुनि के सानिध्य में णमोमंतरो के उच्चारण के बीच जैन स्थानक का शिलान्यास हुआ। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जैन श्रद्धालुओं ने भाग लिया। स्व. जयनारायण जैन के पुत्रों द्वारा...
समालखा के गांव देहरा में रविवार कों शास्त्री उपेंद्र मुनि के सानिध्य में णमोमंतरो के उच्चारण के बीच जैन स्थानक का शिलान्यास हुआ। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जैन श्रद्धालुओं ने भाग लिया। स्व. जयनारायण जैन के पुत्रों द्वारा णमोकार मंत्र के उच्चारण कराया गया। शिलान्यास समारोह में आए गणमान्य अतिथियों का स्वागत ऋषभ जैन, राहुल जैन ने माला व पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रवचन हॉल का निर्माण कराने वाले सतनारायण जैन का स्वागत मुख्य अतिथि अनिल जैन व मोहित जैन ने किया। समारोह की अध्यक्षता शुभम जैन, पीयूष जैन ने की। इस मौके पर ध्वजारोहण राज किशन जैन द्वारा किया गया तथा भगवान पारसनाथ दरबार का अनावरण जयकरण जैन द्वारा किया गया।
इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भगवान प्रेमसुख कीर्तन मंडल के पंकज गोयल, महावटी स्पोर्टस स्कूल,सरस्वती पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।