मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नीलोखेड़ी में नई अनाज मंडी का शिलान्यास

क्षेत्रवासियों की दशकों पुरानी मांग को पूरा करते हुए सोमवार को जीटी रोड पर नई अनाज मंडी का विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। नई अनाज मंडी की चारदिवारी का निर्माण कार्य शुरु करवा दिया। मनक माजरा ग्रामपंचायत...
Advertisement

क्षेत्रवासियों की दशकों पुरानी मांग को पूरा करते हुए सोमवार को जीटी रोड पर नई अनाज मंडी का विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। नई अनाज मंडी की चारदिवारी का निर्माण कार्य शुरु करवा दिया। मनक माजरा ग्रामपंचायत की 16 एकड़ और पूजम ग्राम पंचायत की साढ़े 7 एकड़ जमीन समेत कुल 23.5 एकड़ में 23 करोड़ रुपए की लागत से नई अनाज मंडी बनेगी। इसकी घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 17 सितंबर 2018 को की थी। इस प्रकार घोषणा के 7 साल बाद अनाज मंडी का निर्माण कार्य शुरु हो गया है। पहले चरण में नई अनाज मंडी की चारदिवारी बनाई जाएगी। इस दौरान मंडी के अन्दर करीबन 20 करोड़ रुपए की लागत से आढ़तियों की 110 दुकानों सहित अन्य निर्माण कार्य के लिए टेण्डर लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जनवरी 2027 तक अनाज मंडी बनकर तैयार हो जाएगी। विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि नीलोखेड़ी के मध्य स्थित अनाज मंडी बेहद छोटी होने के कारण कृषि उपज को रखने में काफी परेशानी होती है। सीजन के दिनों में फसल को कर्ई सड़कों और पार्कों में डाला जाता है। इससे यातायात भी बाधित होता है। जिसके चलते नई अनाज मंडी का निर्माण बहुत जरूरी हो गया है।

Advertisement
Advertisement
Show comments