पूर्व सरपंच ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
पानीपत, 14 मई (हप्र)
गांव कुराड़ में मंगलवार रात को पूर्व सरपंच एवं भाजपा नेता पालेराम ने अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पालेराम ने किन कारणों से खुद को गोली मारी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। वे पिछले कुछ दिनों से तनाव में चल रहे थे। बुधवार सुबह सनौली खुर्द थाना पुलिस व एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से रिवाल्वर, चार कारतूस व एक खोल बरामद किया है। पालेराम का सेक्टर-25 स्थित कैंटर यूनियन में ट्रांसपोर्ट का काम है और वे रोजाना सुबह अपनी ट्रांसपोर्ट में आते थे। वे बादी समाज के अध्यक्ष भी थे। परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात को पाले राम (67) खाना खाकर ऊपरी मंजिल पर कमरे में सोने चले गये और थोड़ी देर बाद अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। पालेराम के 2 बेटे हैं और दोनों ही हरियाणा पुलिस में कार्यरत है। सनौली खुर्द थाना के एएसआई प्रदीप ने बताया कि परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है।