पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण
नरवाना, 8 मार्च (निस)
नरवाना के पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा गांव खरल एवं उझाना में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक ने गांव खरल में अपने कार्यकाल में मंजूर कराए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया, जिसमें पूर्व विधायक रामनिवास ने संद्रार्ई नाथ डेरे में 25 लाख रुपये की लागत से बन रहे लंगर हाल, बसाऊ पत्ती व साउ पत्ती में 25 -25 लाख रुपए की लागत से हो रहे वाल्मीकि चौपाल का निरीक्षण किया। इसी क्रम में गांव उझाना में पूर्व विधायक ने अपने निजी कोष से दी गई 11 लाख रुपए की लागत से गोगामेड़ी का निरीक्षण किया। इसके साथ ही नरवाना हलके में हो रहे विकास कार्यों पर रामनिवास ने कहा मेरे कार्यकाल के 2 वर्ष कोरोना महामारी और किसान आंदोलन में व्यर्थ चले गए, जिस कारण शुरू के 2 वर्ष विकास कार्यों में तेजी नहीं रही अंतिम तीन वर्ष में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सहयोग से सैकड़ों करोड़ों रुपए के विकास कार्य मंजूर हुए। इनमें बहुत से कार्यकाल में पूरे हो गए और बाकी विकास कार्य तीसरी बार भाजपा सरकार आने पर शुरू हैं। इसी के साथ नरवाना में बनने जा रही प्रदेश की सबसे बड़ी लाइब्रेरियों में एक 6 करोड़ 1 लाख रुपये की लागत से बन रही लाइब्रेरी को लेकर पूर्व विधायक ने सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि यह लाइब्रेरी लगभग एक वर्ष पूर्व बननी थी, परंतु अधिकारियों की लापरवाही के चलते इसके टेंडर हो जाने के बावजूद विकास कार्य शुरू नहीं हो सका था, परंतु अब सरकार के प्रतिनिधि ने इसका शिलान्यास किया है।
इस दौरान जिला पार्षद वीरेंद्र सरपंच, धर्मपाल नैन, राजेश सिंहमार, रूपेन्द्र मोर, कृष्ण खरल, राजू नैन, संदीप नैन, अनिल, संजय राणा, अजमेर नैन, ओम प्रकाश मलिक, रघुवीर सिंहमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।