पूर्व विधायक दूड़ाराम ने शुरू करवायी धान खरीद
पूर्व विधायक दूड़ाराम ने शुक्रवार को अनाज मंडी में परमल धान की सरकारी खरीद शुरू करवाई। पूर्व विधायक दूड़ाराम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में ठोस कदम उठाते हुए मंडियों में व्यवस्थित और निष्पक्ष खरीद की व्यवस्था सुनिश्चित की है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी किसान को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की कठिनाई न आए। दूड़ाराम ने कहा कि भाजपा सरकार का संकल्प है कि किसान खुशहाल और समृद्ध बने। किसानों की समृद्धि ही देश की प्रगति का आधार है और इसी सोच के साथ सरकार निरंतर कृषि क्षेत्र को मज़बूत बनाने के प्रयास कर रही है।
दूड़ाराम ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समय पर भुगतान भी सुनिश्चित किया जाएगा ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भादू, रामनिवास शर्मा, राजिंद्र बंसल, मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन जगदीश जाखड़, बलदेव ग्रोहा, एसडीएम राजेश कुमार, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विनीत जैन सहित मंडी के आढ़ती उपस्थित रहे।