पूर्व विधायक पर गली कब्जा कर पेट्रोल पंप व कोठी बनाने के आरोप, जांच शुरू
चीफ विजिलेंस ऑफिसर रामेश्वर मेहरा ने नगर परिषद से किया रिकॉर्ड तलब
Advertisement
पूर्व कांग्रेसी विधायक भरत सिंह छौक्कर पर सार्वजनिक गली पर कब्जा कर पेट्रोल पंप व कोठी बनाने के आरोपों की विजिलेंस जांच शुरू हो गई है। हरियाणा राज्य सतर्कता विभाग के चीफ विजिलेंस ऑफिसर रामेश्वर मेहरा सोमवार को चंडीगढ़ से समालखा पहुंचे और नगर परिषद अधिकारियों से पूछताछ कर रिकॉर्ड तलब किया। उन्होंने मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण भी किया।आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर ने 20 मार्च 2025 को लोकायुक्त जस्टिस हरिपाल वर्मा को दी शिकायत में आरोप लगाया कि वर्ष 2021 में जीटी रोड स्थित सीता राम कॉलोनी में पूर्व विधायक ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम के लिए अपना प्लॉट पट्टे पर दिया, लेकिन जगह कम पड़ने पर सार्वजनिक गली पर भी कब्जा कर उसे पंप में शामिल कर लिया गया। साथ ही, पूर्व विधायक के बेटे और जिला राजस्व अधिकारी राकेश कुमार पर भी कोठी में गली मिलाने का आरोप है। कॉलोनी की इस गली का रिकॉर्ड 2004 से सरकारी नक्शे में सार्वजनिक रास्ते के रूप में दर्ज है।
पूर्व विधायक ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उन्हें विजिलेंस जांच की कोई जानकारी नहीं है और पीपी कपूर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कपूर के खिलाफ पहले ही हाईकोर्ट में मामला दायर करने का हवाला देते हुए जल्द ही एक करोड़ रुपये की मानहानि का केस करने की बात कही। चीफ विजिलेंस ऑफिसर अपनी जांच रिपोर्ट जल्द ही चीफ सेक्रेटरी के माध्यम से लोकायुक्त को सौंपेंगे, जिसके बाद अगली कार्रवाई होगी।
Advertisement
Advertisement