ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पूर्व मंत्री कंवरपाल ने छात्रों को किया सम्मानित

जगाधरी/छछरौली (हप्र/ निस) : पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बक्करवाला के टाॅपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया।‌ इस मौके पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सदस्य अमर सिंह नंदगढ़, डीइओ धर्मेंद्र चौधरी व प्रिंसिपल अशोक धीमान मौजूद...
Advertisement

जगाधरी/छछरौली (हप्र/ निस) :

पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बक्करवाला के टाॅपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया।‌ इस मौके पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सदस्य अमर सिंह नंदगढ़, डीइओ धर्मेंद्र चौधरी व प्रिंसिपल अशोक धीमान मौजूद रहे। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा के बहुत से होनहार बच्चों के दिल की तमन्ना थी कि वह भी सीबीएसई स्कूलों में पढ़ें, लेकिन प्राइवेट सीबीएसई स्कूलों में अत्यधिक फीस होने के कारण ये विद्यार्थी इन स्कूलों में नहीं पढ़ पाते थे। उन बच्चों के इस स्वप्न को पूरा करते हुए उन्होंने अपने शिक्षा मंत्री के कार्यकाल में पूरे हरियाणा में इंग्लिश मीडियम सीबीएसई स्कूल मॉडल संस्कृति बनाकर पूरे हरियाणा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए उनकी राह आसान कर दी थी। मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री विजय सिंह, समाजसेवी अशोक मान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग व राहुल गढ़ी भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement