पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शहरवासियों के साथ की चाय पर चर्चा
पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर शनिवार सुबह जगाधरी के पुराने पंसारी बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय नागरिकों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ ‘चाय पर चर्चा’ के माध्यम से सार्थक संवाद किया। इस बातचीत में क्षेत्र की समस्याओं, विकास योजनाओं, जनहित संबंधित मुद्दों और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
गुर्जर ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगभग 81 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है। साथ ही जनधन योजना के तहत करोड़ों बैंक खाते खोले गए, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा जा सका। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसके तहत देश की आधी आबादी को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त मेडिकल बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है।
चर्चा के दौरान उन्होंने ‘एक देश, एक चुनाव’ की अवधारणा पर भी बात की। उनका कहना था कि यदि पूरे देश में एक साथ चुनाव होंगे तो बार-बार लगने वाली आदर्श आचार संहिता से होने वाली कठिनाइयां दूर होंगी और चुनावी खर्च में भी भारी कमी आएगी। इससे देश विकास की गति को और मजबूती से आगे बढ़ा सकेगा।
चाय पर चर्चा के इस कार्यक्रम की स्थानीय नागरिकों ने प्रशंसा की और कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार विभिन्न वर्गों के हित में योजनाएं लागू कर रही है। लोगों ने कहा कि उन्हें विकास चाहिए और भाजपा सरकार ही विकास को प्राथमिकता दे रही है।
