पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने पिपली मंडी में आढ़तियों व किसानों की सुनी समस्याएं
नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मंत्री भूपेंद्र हुड्डा रविवार को पिपली अनाज मंडी का दौरा किया। किसानों से बातचीत की और आढ़तियों की समस्याओं को सुना। उनके साथ थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा, कुरुक्षेत्र कांग्रेस प्रधान व पूर्व विधायक मेवा सिंह और...
नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मंत्री भूपेंद्र हुड्डा रविवार को पिपली अनाज मंडी का दौरा किया। किसानों से बातचीत की और आढ़तियों की समस्याओं को सुना। उनके साथ थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा, कुरुक्षेत्र कांग्रेस प्रधान व पूर्व विधायक मेवा सिंह और मंडी के आढ़ती राजीव मौजूद रहे। मंडी का दौरा करने और आढ़तियों व किसानों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा से पहले धान का मूल्य 3100 रुपये क्विंटल देने का वायदा किया था, लेकिन अब एमएसपी तक नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वे इससे पहले करनाल मंडी का भी दौरा करके आए हैं, वहां किसानों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। हुड्डा ने अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। हुड्डा ने कहा कि सरकार को नमी की मात्रा में 22-24 प्रतिशत की छूट देनी चाहिए और काले दानों की मात्रा में भी राहत देते हुए कम से कम 500 रूपये प्रति क्विंटल बोनस दिए जाने की घोषणा करनी चाहिए।