Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जीएसटी सुधारों को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने व्यापारी वर्ग से किया सम्पर्क

केन्द्र सरकार द्वारा ‘नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स’ शुभ नवरात्रि पर्व पर लागू किए जाने पर खुशी जताते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जगाधरी शहर के व्यापारी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगाधरी में जीएसटी सुधारों को लेकर व्यापारियों से संपर्क करते पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवर पाल गुर्जर। -हप्र
Advertisement

केन्द्र सरकार द्वारा ‘नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स’ शुभ नवरात्रि पर्व पर लागू किए जाने पर खुशी जताते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जगाधरी शहर के व्यापारी वर्ग से सीधा सम्पर्क किया। उन्होंने व्यापारी व दुकानदार भाइयों से भेंटकर उन्हें स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने व्यापारियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में बड़े सुधारों की घोषणा करके बहुत सराहनीय कार्य किया है।

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार भी आम जनता तक इसका सीधा लाभ पहुंचाना सुनिश्चित कर रही है। कंवर पाल ने कहा कि इससे आमजन में खुशी का माहौल है। ये जीएसटी संबंधित सुधार 22 सितंबर से लागू हो गए हैं।

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने व्यापारियों के साथ आम नागरिकों से आह्वान किया है कि सभी लोग स्वदेशी उत्पादों

को अपनाएं।

उन्होंने कहा कि हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी से देश आत्मनिर्भर बनेगा। इन सुधारों से उद्योगों और व्यापारियों के लिए कर प्रणाली और अधिक सरल हो जाएगी। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, मंडल अध्यक्ष प्रियंक

शर्मा, मंडल अध्यक्ष कृष्ण खदरी, भाजपा नेता विपुल गर्ग, सीताराम मित्तल, पूनम अग्रवाल, संदीप राय, रिंकू धीमान, अंकित गोयल, भानु प्रताप सिंह, जयंत स्वामी, अरुण कुमार, रीना रस्तोगी, अशोक मेहंदीरत्ता, खैराती लाल बतरा, अभिषेक शर्मा, भूपिंदर सैनी, हरमिंदर सेठी, दीपक शर्मा, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×