मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ढाबे पर चाय पी रहे पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन को बोलेरो ने मारी टक्कर, मौत

तीन दिनों में नौसेना जवान व दो समाजसेवियों की मौत से गम में डूबा बावल
 बावल के खेड़ा मुरार रोड स्थित दिवंगत अशोक महलवात के निवास पर शोक व्यक्त करते पूर्व मंत्री डॉ. एमएल रंगा व अन्य।-हप्र
Advertisement

रेवाड़ी के बावल ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन व गांव झाबुआ निवासी 55 वर्षीय सतबीर सिंह की सडक़ हादसे में मौत होने से गांव में मातम छा गया। तीन दिनों में बावल क्षेत्र के नौसेना के जवान व दो समाजसेवियों की मौत हुई है।

पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह अपने तीन साथियों के साथ खाटूश्याम मंदिर के दर्शन करने के लिए गये थे। वापिस लौटते समय शनिवार की रात 12 बजे दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित अजितपुर के पास वे एक ढाबे पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान एक बुलेरो का चालक संतुलन खो बैठा और हाइवे से उतरकर सीधे सतबीर सिंह को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसके साथी बाल-बाल बच गए। जैसे ही यह समाचार गांव झाबुआ पहुंचा तो वहां मातम छा गया।

Advertisement

बता दें कि पिछले तीन दिनों में बावल क्षेत्र में सतबीर सिंह के साथ-साथ नौसेना के 31 वर्षीय जवान रोहित कुमार व समाजसेवी बावल के खेड़ा मुरार रोड निवासी अशोक महलावत की भी आकस्मिक मौत हुई है। इन तीन समाजसेवियों की मौत से बावल क्षेत्र में शोक की लहर है।

रविवार को दिवंगत लोगों के निवास पर पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा, पूर्व मंत्री जसवंत सिंह, पूर्व मंत्री डा. बनवारी लाल, बावल पालिका के चेयरमैन बीरेन्द्र महलावत, चेतराम रेवाडिय़ा, अनिल रायपुर, रामकिशन महलावत, ईश्वर महलावत व अनेक पार्षद शोक व्यक्त करने पहुंचे।

Advertisement
Tags :
पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैनबावल ब्लॉक समितिरेवाड़ीरेवाड़ी Illegal Industrial Unit
Show comments