ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थी परिषद् का गठन

जगाधरी (हप्र) : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी में बुधवार को इन्वेस्टेचर सेरेमनी (अलंकरण समारोह) के अन्तर्गत विद्यार्थी परिषद् का गठन चेयरपर्सन डाॅ. रजनी सहगल के दिशा निर्देशन में किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती और गणेश जी की आराधना करते...
जगाधरी सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement

जगाधरी (हप्र) :

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी में बुधवार को इन्वेस्टेचर सेरेमनी (अलंकरण समारोह) के अन्तर्गत विद्यार्थी परिषद् का गठन चेयरपर्सन डाॅ. रजनी सहगल के दिशा निर्देशन में किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती और गणेश जी की आराधना करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया। प्रबंधन समिति द्वारा सभी चयनित विद्यार्थियों को बैज और सैशे पहनाकर बधाई दी गई। प्रिंसिपल पूजा बत्रा ने चयनित विद्यार्थियों को विद्यार्थी परिषद् के नियम बताकर उनके कार्यभार का बोध कराया। तत्पश्चात चुने गए विद्यार्थी परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वह अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा के साथ पालन करेंगे। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर शिक्षाविद डाॅ. एमके सहगल ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ अनुशासन व संस्कार का होना बहुत जरूरी है, जिससे वे एक अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनें, यदि अभी से उन्हें जिम्मेदारी मिलती है तो वे आगे चलकर आसानी से बड़ी जिम्मेदारी को संभाल सकेंगे। चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल ने कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं। बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती है बस उसे निखारने की जरूरत होती है। विद्यार्थी परिषद् के अंतर्गत निम्नलिखित विद्यार्थियों को स्कूल कार्यकारिणी में शामिल किया गया। चारों हाउस- हिमालया, नीलगिरि, विंध्याचल और शिवालिक- से सीनियर और जूनियर काउंसिल में छात्रों का संतुलनपूर्वक चयन किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान से किया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारी, शिक्षक व शिक्षणेतर सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement