मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाकियू की ब्लाक कार्यकारिणी का गठन शीघ्र : सुभाष गुर्जर

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि भाकियू की जिले के सभी ब्लाकों की कार्यकारिणी का गठन शीघ्र कर दिया जाएगा। सितम्बर मास के प्रथम सप्ताह में सभी ब्लाकों की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी।...
रादौर गांव धौड़ंग में जानकारी देते भाकियू के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर। -निस
Advertisement

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि भाकियू की जिले के सभी ब्लाकों की कार्यकारिणी का गठन शीघ्र कर दिया जाएगा। सितम्बर मास के प्रथम सप्ताह में सभी ब्लाकों की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी। भाकियू की कार्यकारिणी में किसानों व मजदूरों के हितों की आवाज उठाने वाले लोगों को पदाधिकारी बनाया जाएगा। गुर्जर ने भाकियू के जिला सचिव नेता देवेंद्र रूलाखेड़ी का गांव धौड़ंग में पहुंचने पर पटका पहनाकर स्वागत किया और कहा कि संगठन में मजबूती से काम करने वाले कुछ ओर लोगों को जिला स्तरीय पदाधिकारी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रतनमान के निर्देशानुसार जिला में 51 नामित सदस्य होंगे जो हर समय संगठन के लिए तैयार रहेंगे। गुर्जर ने बताया कि यह संगठन आराजनैतिक है और 36 बिरादरी का संगठन है। गुर्जर ने बताया कि सितंबर से संगठन को पूरा मजबूत करेंगे। जिले के हर गांव में कमेटीया गठित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि किसानों के हर मुद्दे जैसे बिजली, फसल, खाद तथा बैंकों और सड़क से जुड़े किसानों के सभी मुद्दों को लेकर समय-समय पर सरकार के साथ बात की जाएगी। उन्होंने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन के संगठन के साथ जुड़े और अपनी आवाज को बुलंद रखें। इस मौके पर जरनैल सिंह पूर्व सरपंच रुलाखेड़ी, महेंद्र सिंह, कुलदीप, उदय सिंह कुंजल भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments