मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वार्डों और गांवों में स्वच्छता कमेटियां गठित कर चलाएं अभियान : सुभाष चंद्र

अम्बाला शहर, 9 जून (हप्र) जब तक स्वच्छ भारत अभियान को सामाजिक जनांदोलन नहीं बनाया जाएगा तब तक इसके उद्देश्य को पूरा नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने कहा है कि शहरों में अपने अपने वार्ड और गांवों में वहां की...
Advertisement

अम्बाला शहर, 9 जून (हप्र)

जब तक स्वच्छ भारत अभियान को सामाजिक जनांदोलन नहीं बनाया जाएगा तब तक इसके उद्देश्य को पूरा नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने कहा है कि शहरों में अपने अपने वार्ड और गांवों में वहां की ग्रामीण की स्वच्छता कमेटियां बनाएं। स्वच्छता कमेटियां महीने में एक बार स्वच्छता अभियान चलाए। उसमें अधिकारी भी शामिल हो। यह निर्देश आज स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने दिए। वह अम्बाला शहर में जिला स्तरीय स्वच्छता कार्यशाला को मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नायब सरकार के कार्यकाल का दूसरा चरण चल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले 22 जिलों में जाकर अधिकारियों के साथ बैठकर हमने योजना बनाई थी। अब दूसरे चरण में स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े अधिकारियों को बुलाकर इस अभियान का सामाजीकरण करने के लिए कहा जा रहा है। इस अवसर पर विशाल सिंगला, पवन शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। स्वच्छ भारत मिशन की कोऑर्डिनेटर रितु शर्मा ने बताया कि स्वच्छता को लेकर अंबाला जिले में अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने वाइस चेरयमैन सुभाष चंद्र को बताया कि अंबाला सदर परिषद द्वारा गोबर से लकड़ी व गमले बनाने का काम भी किया जा रहा है। इसके अलावा खाद भी तैयार की जा रही है, जो अबाला छावनी के विभिन्न पार्कों में प्रयोग की जा रही है।

Advertisement

Advertisement