ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मेरे लिए राजनीति है सेवा का माध्यम : नवीन जिन्दल

कैथल, 3 जून (हप्र) सांसद नवीन जिंदल ने कैथल स्थित जिंदल हाउस में जनसंवाद कर काफी संख्या में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। सांसद नवीन जिन्दल ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा लोगों...
कैथल में सांसद नवीन जिंदल को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाते लोग।-हप्र
Advertisement

कैथल, 3 जून (हप्र)

सांसद नवीन जिंदल ने कैथल स्थित जिंदल हाउस में जनसंवाद कर काफी संख्या में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। सांसद नवीन जिन्दल ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा लोगों को शेष मामलों में शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। जनसंवाद के दौरान सांसद नवीन जिन्दल ने बताया कि वे चंडीगढ़ में मुखयमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत लाडवा हलके के ज्योतिबा फुले राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को गोद लेकर उसे एक विश्व स्तरीय आधुनिक आईटीआई में बदलने की योजना है। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि यह संस्थान युवाओं को कौशल आधारित रोजगार की दिशा में एक नया अवसर प्रदान करेगा। सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि मेरे लिए राजनीति सेवा का माध्यम है।

Advertisement

हर नागरिक की समस्या का समाधान करना ही हमारा संकल्प है और इसी संकल्प को हम पूरे समर्पण के साथ निभा रहे हैं। इस अवसर पर शालू जिन्दल, कैलाश भगत पूर्व चेयरमैन हैफेड, कर्मवीर कोल, राजकुमार गुरुदेव, राजेंद्र खुराना, रामकिशन, रमेश सचदेवा, रजत थरेजा, श्रवण देबन, बलजीत मालखेड़ी, विजेंद्र कोलेखां, अमरजीत, भारत हरसोला, जितेंद्र टाया और कैथल के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisement