मेरे लिए राजनीति है सेवा का माध्यम : नवीन जिन्दल
कैथल, 3 जून (हप्र) सांसद नवीन जिंदल ने कैथल स्थित जिंदल हाउस में जनसंवाद कर काफी संख्या में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। सांसद नवीन जिन्दल ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा लोगों...
कैथल, 3 जून (हप्र)
सांसद नवीन जिंदल ने कैथल स्थित जिंदल हाउस में जनसंवाद कर काफी संख्या में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। सांसद नवीन जिन्दल ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा लोगों को शेष मामलों में शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। जनसंवाद के दौरान सांसद नवीन जिन्दल ने बताया कि वे चंडीगढ़ में मुखयमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत लाडवा हलके के ज्योतिबा फुले राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को गोद लेकर उसे एक विश्व स्तरीय आधुनिक आईटीआई में बदलने की योजना है। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि यह संस्थान युवाओं को कौशल आधारित रोजगार की दिशा में एक नया अवसर प्रदान करेगा। सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि मेरे लिए राजनीति सेवा का माध्यम है।
हर नागरिक की समस्या का समाधान करना ही हमारा संकल्प है और इसी संकल्प को हम पूरे समर्पण के साथ निभा रहे हैं। इस अवसर पर शालू जिन्दल, कैलाश भगत पूर्व चेयरमैन हैफेड, कर्मवीर कोल, राजकुमार गुरुदेव, राजेंद्र खुराना, रामकिशन, रमेश सचदेवा, रजत थरेजा, श्रवण देबन, बलजीत मालखेड़ी, विजेंद्र कोलेखां, अमरजीत, भारत हरसोला, जितेंद्र टाया और कैथल के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

