विकसित भारत, विकसित हरियाणा के लिए प्रदेश को नशा मुक्त बनाना जरूरी : नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विकसित भारत और विकसित हरियाणा के सपने को साकार करने के लिए प्रदेश को नशा मुक्त बनाना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए ड्रग फ्री हरियाणा के अभियान में सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर हरियाणा के युवा को सशक्त और मजबूत बनाना है। उन्होंने संत समाज, खाप पंचायतों, सरपंचों और प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे इस महाअभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और नशा मुक्त हरियाणा बनाने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के हर वर्ग का सहयोग नशे के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। सभी मिलकर एक मजबूत और स्वस्थ हरियाणा के निर्माण में सहभागी बनें।
नायब सिंह सैनी रविवार को सिरसा में ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 के समापन अवसर पर साइकिल यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। साइक्लोथॉन रविवार को शहीद भगत सिंह स्टेडियम के नजदीक से शुरू होकर सिरसा के अलग अलग इलाकों से होते हुए आज ओढ़ा में सम्पन्न हुई। इससे पहले मुख्यमंत्री स्वयं साइकिल चलाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे और नशा मुक्त हरियाणा का संदेश दिया।
इस दौरान उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता, भाजपा जिला प्रभारी वेद फुलां, जिलाध्यक्ष भाजपा सिरसा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, डबवाली जिलाध्यक्ष रेणू शर्मा, चेयरमैन देव कुमार शर्मा, नगर परिषद प्रधान शांति स्वरूप, जवाहर सैनी, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, सुरेंद्र आर्य, गोविंद कांडा, रोहताश जांगड़ा, गोबिंद कांडा, अमन चोपड़ा, मनीष सिंगला, पार्षद सुमन शर्मा, पार्षद चंद्रिका गनेरीवाला मौजूद रहे।
यात्रा के विजेता प्रतिभागी सम्मानित
यात्रा में विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संजय को प्रथम पुरस्कार साइकिल व 2100 रुपये, वंश ढेलू को 7100, रीतेश को 6100, अमित को 5100, दीपांशु को 4100, जसवंत व संजय को क्रमश: 3100 तथा हितेश, नमन व गगनदीप को क्रमश: 2100-2100 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने शहर में साइकिल यात्रा में शामिल विजेताओं को चेक देकर सम्मानित किया।