महाराजा अग्रसेन स्कूल में लगाया फूड फेयर
महाराजा अग्रसेन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बाल दिवस पर फूड फेयर-2025 का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विविध प्रकार के स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजनों के स्टाल लगाए जिसमें इको-फ्रैंडली प्लेट्स और कप्स का प्रयोग करके पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश...
महाराजा अग्रसेन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बाल दिवस पर फूड फेयर-2025 का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विविध प्रकार के स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजनों के स्टाल लगाए जिसमें इको-फ्रैंडली प्लेट्स और कप्स का प्रयोग करके पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। इस अवसर पर फन गेम्स का भी आयोजन किया गया। प्राचार्य डाॅ. गणेश कुमार व एडमिनिस्ट्रेटर अमीषा गर्ग ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं हुए कहा कि बच्चों की मुस्कान, रचनात्मक और उत्साह ही किसी संस्थान की सबसे बड़ी शक्ति होती है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय स्टाफ व अभिभावकों का बहुत सहयोग रहा। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी धर्मशाला एंड एजुकेशन चैरिटेबल सोसायटी के प्रधान जगन्नाथ गोयल ने प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समिति सरंक्षक दया प्रकाश, सचिव सुरेश सिंगला, उपप्रधान सुंदरलाल, नरेश जैन, सज्जन बंसल, रामफल गर्ग आदि भी मौजूद रहे।

