सीवन के स्कूलों में मच्छरों से बचाव हेतु चलाया फॉगिंग अभियान
बरसात के मौसम में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और उनसे उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए नगरपालिका सीवन द्वारा एक विशेष फॉगिंग अभियान चलाया गया।
यह अभियान नगरपालिका सचिव दीपक कुमार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। अभियान के अंतर्गत सीवन के कन्या स्कूल एवं मॉडल संस्कृति स्कूल में व्यापक स्तर पर फॉगिंग की गई। सचिव दीपक कुमार ने बताया कि बरसात के मौसम में पानी के जमाव और गंदगी के कारण मच्छर तेजी से पनपते हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। दीपक कुमार ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। नगरपालिका नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने और इस अभियान में सक्रिय सहयोग की अपेक्षा करती है। इस अभियान को स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर हरकीरत के मार्गदर्शन में कार्यान्वित किया गया। विभाग की ओर से बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता भारत भूषण के नेतृत्व में पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई। भारत भूषण ने बताया कि दोनों स्कूलों के सभी कक्षों, कार्यालयों और परिसर स्थित पार्कों में फॉगिंग की गई है।