बाढ़ प्रभावित एरिया में पशुओं के लिये भेजा चारा
छत्तीस बिरादरी के लोग पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव सहायता भेज रहे हैं। इसमें राशन, कपड़े, दवाइयां, पशुओं के भूसा व फ़ीड शामिल हैं। इसी कड़ी में गांव दादुपुर हेड के लोगों ने 2 ट्रक भूसा व...
Advertisement
छत्तीस बिरादरी के लोग पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव सहायता भेज रहे हैं। इसमें राशन, कपड़े, दवाइयां, पशुओं के भूसा व फ़ीड शामिल हैं। इसी कड़ी में गांव दादुपुर हेड के लोगों ने 2 ट्रक भूसा व एक ट्रक फीड पशुओं के लिए भेजा। राजेश सरां ने बताया कि ग्रामीण स्वयं जिला गुरदासपुर के डेरा नानक में यह लेकर गये। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में पशुओं के लिए चारा, खल फीड व दवाइयों की जरूरत है। इस मौके पर करनवीर, राकेश सरां, सुमित कुमार, प्रदीप सिंह, गुरसेवक माझा, बिट्टू सरां, अक्षित व मिलन मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement