शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
इन्द्री में शहीद उधम सिंह का बलिदान दिवस समारोह आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता शहीद उधम सिंह समिति के अध्यक्ष नम्बरदार मेहर सिंह निर्मल ने की। समिति के आह्वान पर आयोजित समारोह में सभी वर्ग, धर्म व सियासी दलों के नेताओं ने शहीद के चरणों में पुष्प अर्पित कर एकता की अनूठी मिसाल पेश की। समिति ने शहीद उधम सिंह की जीवनी पाठ्य पुस्तकों में शामिल करने तथा उनके नाम पर प्रमुख सार्वजनिक स्थानों के नाम रखने मांग की। समारोह हवन-यज्ञ और पूजन के साथ शुरू हुआ और शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद प्रसाद वितरण पर कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भीम मैहता, पूर्व विधायक नरेन्द्र सांगवान, नगरपालिका चेयरमैन राकेश कुमार पाल, जजपा नेता गुरुदेव रामा, मेहम सिंह राजेपुर, भाजपा नेता धर्मपाल शांडिल्य, विजयपाल वकील, आप नेता प्रदीप काम्बोज सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।