मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाढ़ ने किसानों की मेहनत, फसल और घर किए तबाह : अनिरुद्ध चौधरी

कांग्रेस के भिवानी ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने मंगलवार को तोशाम क्षेत्र के विभिन्न गांव में पहुंचकर अपनों के बीच सुख-दु:ख साझा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान हित में मांग उठाई। उल्लेखनीय...
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ग्रामीणों के साथ सुख-दुख साझा करते हुए। -हप्र
Advertisement

कांग्रेस के भिवानी ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने मंगलवार को तोशाम क्षेत्र के विभिन्न गांव में पहुंचकर अपनों के बीच सुख-दु:ख साझा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान हित में मांग उठाई। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के भिवानी ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने मंगलवार को तोशाम क्षेत्र के गांव खैरपुरा, लेघां, संडवा, पटौदी खुर्द, थिलौड़, सरल, भूरटाना, सागवान आदि गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की और सुख-दुख साझा किया।

इस दौरान उन्होंने किसानों की विभिन्न समस्याओं को समझते हुए कहा कि कपास की फसल की किसान पिछले कई सालों से बर्बादी झेल रहा है इसके साथ ही अन्य फसलों में भी किसान कर्ज के तले दबता जा रहा है। अनिरुद्ध चौधरी का कहना था कि इस साल बाढ़ ने किसानों की मेहनत, फसल और घर सब तबाह कर दिए जिसके तहत तोशाम हलके के सागवान गांव के हालात देखकर तो यह लगता है कि सागवान गांव के ग्रामीणों का सब कुछ तबाह हो चुका है।

Advertisement

किसानों को नाममात्र मिला मुआवज़ा

पूर्व पीएम राजीव गांधी के पदचिह्नों पर चलें युवा : अनिरुद्ध चौधरी

किसान की दशकों की मेहनत के पश्चात एक मकान बनता है वह भी पानी की लहरों ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया वहीं वर्तमान की फसल तो बर्बाद हो ही चुकी आगामी समय में भी फसल की कोई उम्मीद नहीं है। लेकिन सरकार ने किसान तथा ग्रामीणों को नाममात्र मुआवजे की घोषणा की है वह नाकाफी है सरकार को चाहिए कि किसान को कम से कम 50 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से  मुआवजा दिया जाए जिससे कम से कम किसान की लागत तो लौट सके।

अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि किसानों को मजबूरी में डीएपी के साथ सल्फर, नैनो, यूरिया, एसएसपी, टीएसपी आदि अन्य प्रोडक्ट दिए जा रहे हैं, जोकि गलत है।

बर्बाद फसलों का जल्द मुआवजा दे प्रदेश सरकार : अनिरुद्ध चौधरी

Advertisement
Tags :
अनिरुद्ध चौधरीकिसानकिसान मुआवजाभिवानी ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरीमुआवजा
Show comments