गुहला चीका में मंडराया बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान पर पहुंचा घग्गर नदी का जलस्तर
शनिवार रात से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला था और सुबह होते ही तेज बारिश शुरू हो गई। एडीसी एवं जिला नगर आयुक्त दीपक बाबूलाल करवा स्वयं मैदान में उतरे और उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिए। एडीसी ने ढांड रोड, पिहोवा चौक, अम्बाला रोड तथा खुराना रोड का दौरा किया। गुहला चीका से होकर गुजरने वाली घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों से घग्गर नदी में पानी काफी तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते घग्गर नदी के आसपास बसे हरियाणा के लगभग 3 दर्जन गांवों के साथ साथ पंजाब के भी दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। जानकारी के अनुसार रविवार को घग्गर नदी में 42342 क्यूसिक पानी बह रहा है। यदि पानी का स्तर ओर बढ़ता है तो स्थिति बिगड़ने का पूरा अंदेशा है। आज डीसी कैथल प्रीति अधिकारियों के साथ गुहला पहुंची और घग्गर नदी का जायजा लिया। हरियाणा-पंजाब सीमा पर स्थित गांव सिहाली, रत्ता खेड़ा, मंझेड़ी व मैंगड़ा के पास घग्गर नदी का पानी खेतों से होकर बह रहा है, जिसके चलते लगभग आधा दर्जन गांवों में धान की फसल के साथ साथ पशुओं का चारा, सब्जियां बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई है। घग्गर नदी में बढ़े जल स्तर के बाद आज विधायक देवेंद्र हंस ने भी जायजा लिया।