प्रदेश में बाढ़ के हालात, भाजपा पूतला फूंकने में व्यस्त : रमन त्यागी
भारी बारिश से प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बनते जा रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कदम उठाए जाते नहीं दिख रहे। कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी व पूर्व चेयरमैन रमन त्यागी ने अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक में यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आम जनता परेशान है, खेतों में पानी भरा है, लेकिन सरकार व सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता केवल पुतला फूंकने और दिखावटी राजनीति में व्यस्त हैं। त्यागी ने कहा कि जिले के कई इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से भूमि कटाव भी तेजी से हो रहा है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकार का न तो कोई राहत अभियान है और न ही कोई ठोस योजना ज़मीनी स्तर पर नजर आ रही है। त्यागी ने स्पष्ट किया कि यदि जिले में किसी भी स्थान पर लोगों को किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो कांग्रेस का हर कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर जाकर मदद करेंगे, चाहे वह भोजन वितरण हो, राहत सामग्री पहुंचाना हो या फिर बचाव कार्यों में सहयोग देना हो। बैठक में अमनदीप, सुरेश आनंद, जगदीश, दिलशाद, सुरजीत सिंह, विजयपाल सिंह, अनिल, अशोक, जयकुमार, कुमार, आरपी सिंह, बालकिशन व ओमप्रकाश मौजूद रहे।