बाढ़ प्रभावित किसानों को मिले 60 से 70 हजार रुपए मुआवजा : विनेश
जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जीएसटी में बदलाव अपनी गलती सुधारने के लिए किया है। विनेश फोगाट बृहस्पतिवार को जुलाना के बाढ़ प्रभावित गांवों के दौरे पर थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 साल से भारी भरकम जीएसटी के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। अब केंद्र की बीजेपी सरकार ने जीएसटी में जो बदलाव किया है, वह बीजेपी की अपनी गलती सुधारने के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन के नेता राहुल गांधी पूरी मेहनत से लगे हुए हैं। उनके साथ तेजस्वी यादव भी लगे हुए हैं। इनकी मेहनत रंग लाएगी। दौरे में विनेश फोगाट ने किसानों से मुलाकात कर बारिश से फसलों को हुए नुकसान की जानकारी ली और कहा कि बाढ़ प्रभावित किसानों को उनके नुकसान का उचित मुआवजा तुरंत मिले। यह सरकार की जिम्मेदारी है। विनेश ने कहा कि सीएम बाढ़ प्रभावित किसानों से मिल रहे हैं, लेकिन 10 हजार रुपए प्रति एकड़ के मुआवजे की जो बात कर रहे हैं, वह किसानों के अपमान के अलावा और कुछ नहीं। किसानो को 60 हजार से 70 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजा मिलना चाहिए।