प्राथमिक शिक्षकों के लिए एफएलएन प्रशिक्षण आयोजित
नारनौल, 19 जनवरी (हप्र) : राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनपीडी-2020) के तहत शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षकों को शिक्षण गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से एफएलएन का पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर दो चरणों में चल रहा है, जिसमें कुल नौ बैच का गठन किया गया है। पहले चरण में खंड नारनौल के 157 प्राथमिक शिक्षक, जबकि दूसरे चरण में पलवल, नूह, गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल, फरीदाबाद, भिवानी सहित अन्य जिलों से आए 168 शिक्षक भाग ले रहे हैं।
नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP2020) पीएम मोदी की ऐतिहासिक पहल : डॉ. अरविंद शर्मा
शिक्षा नीति के तहत लगा प्रशिक्षण शिविर
प्रशिक्षण के दौरान डॉ. संजय ने प्रशिक्षण स्थल का दौरा किया और अपने अनुभव प्रतिभागियों के साथ साझा किए। उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के महत्व पर प्रेरणादायक सुझाव दिए। इस प्रशिक्षण में बतौर मास्टर ट्रेनर प्रीति कुमारी, हवासिंह, मंजू, महेंद्र, मनिंदर, रविंद्र और मुनेश कुमार ने शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया। वहीं, स्पेशल ट्रेनर ममता ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को नवीन पाठ्यक्रम और शिक्षण तकनीकों से अवगत कराना है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला प्रथम राज्य होगा हरियाणा : ढांडा
शिक्षण को और प्रभावी बनाने के लिये...
नए पाठ्यक्रम के अनुसार कक्षा 1 के लिए रागिनी भाग-1 व 2, कक्षा 2 के लिए रागिनी भाग एक, दो व कक्षा 3 के लिए सरगम भाग-1 व 2 को शामिल किया गया है। गणित शिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए शिक्षण-अधिगम उपकरण संग्रह का उपयोग सिखाया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का समुचित संचालन अमित सैनी और धर्मवीर द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान आदि की उचित व्यवस्था भी की गई है।