घरौंडा में आरएएफ और पुलिस का फ्लैग मार्च
घरौंडा में सीआरपी की रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और स्थानीय पुलिस ने मिलकर शहर में फ्लैग मार्च निकाला। जवानों की टुकड़ी कदमताल करते हुए मुख्य रास्तों से गुजरी। इस दौरान लोगों से शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील की गई। फ्लैग मार्च की अगुवाई कर रहे सीआरपी सतीश कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था को मजबूत करने और कानून-व्यवस्था की स्थिति स्पष्ट करने के लिए यह मार्च निकाला गया है। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम पूरी सख्ती और ईमानदारी से करता है, इसलिए किसी को डरने या घबराने की आवश्यकता नहीं है।
मंगलवार को फ्लैग मार्च रेलवे रोड से शुरू हुआ और शहर के मुख्य बाजारों व रास्तों से गुजरता हुआ दिल्ली चुंगी पर जाकर समाप्त हुआ। डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि सिर्फ घरौंडा ही नहीं, बल्कि करनाल जिले के अलग-अलग थानों में भी ऐसे फ्लैग मार्च निकाले जाएंगे। इसका उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ाना और किसी भी अफवाह या अनहोनी से निपटने के लिए तैयार रहना है।